कालिम्पोंग

टिका स्मृति परिवार पाबोङ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको को एक कार्यक्रम बीच सम्बद्र्धना जनाया हे । परिवार के आयोजन में चल रहे एक सप्ताहव्यापी महापुराण के अवसर पर उक्त सम्बद्र्धना कार्यक्रम आयोजना किया गया था जिसमे ७० से अधिक उमर वाले ६० वरिष्ठ नागरिक लगायत २५ विशिष्ठ नागरिको को उक्त सम्बद्र्धना जनाने की जानकारी परिवार के पक्ष से गणेश बस्नेत ने दिया हे । टिका शर्मा द्वारा सञ्चालन किये गए कार्यक्रम पूजा स्थल में ही सम्पन्न हुआ था । संबर्धित व्यक्तियों को परिवार के सभापति टिके राई,पण्डित दिवाकर अधिकारी,खेम्पे मेह्मे दिपक लामा के हातो द्वारा स्मृति चिन्ह, साल ओडाकर सम्मान जनाया गया । वही परिवार के आयोजना में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ के पाचवे दिन आज व्यापक रूप में भक्त जानो की भीड़ देखा गया । २८ दिसम्बर से आरम्भ हुए महापुराण के समापन ४ जनवरी के दिन होने की जानकारी आयोजकपक्ष ने दिया हे । पूर्णाहुती लगायत अन्य धार्मिक कार्यक्रम के साथ समापन होने वाले महापुराण में सभी  भक्तजनो को उपस्थित होने की अपील आयोजक टीका स्मृति परिवार ने किया हे ।