कालिम्पोंग

कालिम्पोंग नगरपालिका द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए एक साल के लिए स्थायी केन्द्र शुरु किया हे । पहले एवं दूसरे चरण के आधार कार्ड बनाने के काम गत 12 दिसम्बर में खत्म हो चूका था । यद्यपि जनसाधरण के असुविधा को ध्यान में रख  अब एक स्थायी केन्द्र शुरु किया गया हे । नगरापालिका के अधिकारी सञ्जय प्रधान ने आज उक्त बात की जानकरी देते हुए कहा की किन लोगो के नगरपलिका छेत्र में कार्ड अभी तक नहीं बन पाया हे उनलोगो के लिए केन्द्र में आवश्यकीय कागपत्र देने के बाद कार्ड बना पाएंगे । जनवरी एवं फरवरी महिना में डाटा इन्ट्री के काम खत्म होने के बाद मार्च महिना में फोटो खिचने का काम शुरू होने की जानकरी प्रधान ने दिया ।आधार कार्ड को सरकार के द्वारा सब्सिडी सीधे बैंक खता में डालने के लिए हाल काफी  प्राथमिकता दिया जा रहा हे । दो चरण में भी कार्ड नहीं बनाने वाले एवं कवि भी इस साल नगरपलाइका में जाकर कार्ड बनवा सकेंगे । नगरपालिका की तरह यहाँ के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालाय में भी लोगो के लिए ऐसे ही  स्थायी केन्द्र सञ्चालन कर आधार कार्ड बनाने के अभियान को पिछले महीने से ही काम शुरू हो चूका हे ।