कालिम्पोंग
शनिवार यहाँ के डम्बर चौक में गोरामुमो कार्यकर्ता पर हुए हमले के सिलसिले में कालिम्पोंग पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया हे । काल रात चलाये गए छापामारी अभियान में पुलिस ने लोअर नेवर गाव निवासी संतोष राई(२६) एवं राजेन राई (२६) को उनके घरो से गिरफ्तार किया गया। दोनों पर उक्त घटना में सम्मलित होने के कारण ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुआ हे । दोनों को आज आईपीसी के धारा ३४१/३२६/३०७/३७९/३४ के तहत मुद्दा कर आज कालिम्पोंग अदालत में पेश किया गया जहा से दोनों की ज़मानत अर्जी को ख़ारिज करते हुए १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हे ।

वही आज  गोरामुमो कार्यकर्ता पर हुए हमले के केस के सिलसिले एवं प्रगति जाने के लिए आज गोरामुमो कालिम्पोंग ब्राँच के प्रतिनिधियों के थाना प्रभारी ए गुप्ता से मुलाक़ात किया । इस अवधी आज तक के जांच एवं दो लोगो की गिरफ़्तारी करने की जानकारी थाना ने प्रतिनिधियों को दिया । वही मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ब्रांच के सचिव कमल भट्टराय ने आज कहा की अभी तक के जांच से पार्टी संतुस्ट हे । उन्होंने कहा की आज पार्टी ने थाना में केस में शामिल लोगो को ज़ल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी किया हे । उन्होंने मोर्चा के हत्यकांड के राजनितिक कारन करने के आरोप को भी निराधार किया । उन्होंने कहा की भविस्य में ऐसे कांड न हो एवं जनता को सचेत करने के लिए हम काम कर रहे थे पर हमारे कार्यकर्ता पर अचानक हमला बोलना एक दम दुर्भ्यजनक हे ।