कालिम्पोंग

अपने स्थापना से सामाजिक कार्य करते आ रहे संस्था हू केर्यस ने लाटपञ्चर में स्तिथ एक चिल्ड्रेन होम के बच्चो को कपडे वितरण किया हे ।ठण्ड के मौसम आते देख संस्था ने उक्त कदम उठाने की जानकारी संयोजक एरोन योञ्जन ने दिया हे। विशेष करके हू केयर्स शहर में सड़को में रहने वाले बेसहारा,असहाय व्यक्ति के केयर करने का काम करते हे । |बेसहारा,असहाय व्यक्ति भी इंसान हे जब हम पालतू पशुओ को घर में प्यार से रख सकते हे तो इन इंसानों से हम क्यों दूर भागते हे ? इस का उत्तर खोजने के नीलके गठन किये गये उक्त संस्था में आज सम्पूर्ण पहाड़ एवं पडोसी राज्य सिक्किम में भी जाकर काम कर चुके हे । इस संस्था के साथ देश नहीं बल्कि बिदेशो से सदस्य जुड़े हुए हे । होम को बितरण किये गये कपडे भी सिंगापूर एवं हांगकांग में रहे संस्था के सदस्य ने जमा कर भेजने की जानकारी अरोन ने दिया। संस्था के भावी कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए योञ्जन ने कहा की इसी स्थान में २८ सेप्टेम्बर के दिन एक स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजना किया जायेगा । देश विदेश में रहने वाले सदस्य से सदस्यता शूल्क से उठे रकम से काम करते आने वाले उक्त संस्था को हाल तक के नेक कार्य को देकते हुए कई दाता से विशेष सहयोग प्राप्त होना शुरू  होने की जानकारी उनहोने ने दिया ।