कालिम्पोंग

दार्जीलिङ जिल्ला कमिटी एनयूपीडब्ल्यू द्वारा दिनों दिन खस्ता हाल में पहुच रहे, सिन्कोना बगान एवं चाय बागन में कार्यरत मजदूर वर्ग के आर्थिक ,शैक्षिक, सामजिक एवं स्वास्थ्य विकास के हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार के तर्फ से एक श्रमिक विकास परिषद गठन करने की मांग किया  हे। इसी तरह विश्वप्रसिद्ध दार्जीलिङ चाय के गुणस्तर को कायम रकने के लिए एक चाय निलाम केन्द्र दार्जीलिङ में स्थापित करने की माग भी संगठन ने उठाया हे। अपने स्थापना कल से सम्बन्धित विभाग के ध्यान आकर्षित करते आने वाले उक्त युनियन ने सही व्यवस्था एवं विकास के लिए सम्बन्धित विभाग से ज़ल्द से ज़ल्द पहल करने की मांग भी आगे रखा हे। पूर्व सांसद दावा नर्बुला के अध्यक्षता में दार्जीलिङ में कल संपन हुए एक सभा की जानकारी देते हुए कालिम्पोंग एनयूपीडब्ल्यू के अध्यक्ष वसीर अहमद ने बताया की उक्त बैठक में श्रमिक वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य के विकास के लिए सभा में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया । दलीय कार्यालय में संपन हुए इन्टक के उक्त सभा में १० सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया हे जिसमे चाय बगान के अलावा अन्य क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक वर्गों को भी सरकारी नियम अनुसार के रोजाना कमाई उपलब्ध कराने चाय बगान के लिज होल्ड कानून को विधानसभा में संशोधनार्थ कर के श्रमिक वर्ग को घर-ज़मीन के पट्टा पर्चा दिया जाये । वही प्लान्टेशन लेवर एक्ट एवं ग्रयाजुएटी एक्ट चाय बगान में सक्रिय एवं नियमित रूप में लागु करने का प्रस्ताव भी युनियन ने पारित किया हे ।वही चाय बगान एवं सिन्कोना बगान अन्तर्गत विभिन्न रिक्त पदों में  स्थानीयवासी को प्राथमिकता के आधार में सक्षम एवं शिक्षित बेरोजगार को नियुक्ति देने ,चाय श्रमिक के स्वास्थ्य को ध्यान में रकते हुए सुपर स्पेसियलिटी अस्पताल के निर्माण केंद्र एवं राज्य सरकार के पक्ष से होने की माग युनियन ने किया हे । केन्द्र सरकार द्वारा सञ्चालित मनेरगा योजना अन्तर्गत व्यापक धाँधली होने की शिकायत मिलने के बाद युनियन द्वारा इस विषय में गम्भीरतापूर्वक चिन्तन करते आने साथ ही उचित कार्वाहीको सम्बन्धित विभाग में पहुचाने का निर्णय भी लिया गया हे ।