कालिम्पोंग


दो दिनों के कालिम्पोंग भ्रमण में आये  उत्तर बंगाल विकास मन्त्री गौतम देव ने आज 41 नम्बर गिटडाब्लीङ निम्बोङ स्मष्टी में अपने दल के संगठन  विस्तार के साथ ही पहाड़ में चल रहे अलग राज्य गोर्खाल्याण्ड आन्दोलन के  कड़ा रुप में आलोचना किया हे । 41 नम्बर स्मष्टि के निम्बोङ में सम्पन्न हुए तृणमूल कांग्रेस के आज के जनसभा को सम्बोधन करते हुए मन्त्री देव ने पहाड़ मे राजनीति नहीं पर विकास एवं शान्ति के आवश्यक्ता हे । देव ने कहा कि मे समतल एव्म पहाड़ दोनो ही क्षेत्र मे बन्द नही चाहता एवं जब भी वामपन्थी दल ने सिलिगुडी मे बन्द करने का प्रयास किया मैने हमेशा से बन्द का विरोध किया। मन्त्री देव ने आज मोर्चा प्रमुख विमल गुरुङ के आन्दोलन सम्बन्धी दिए जा रहे बयान के आलोचना करते हुए  पहाड़ में भारत एवं  पाकिस्तान बिच के लड़ाई की अवस्था को निमंत्रन नहीं देने की चेतावनी दिया हे ।  देव ने कहा मोर्चा अध्यक्ष गुरुङ पहाड़ मे  अशान्ति फैलाते हे तो सरकार यहाँ शान्ति बहाली के लिये  कड़ा पदक्षेप लेगा। उत्तर बंगाल विकास मन्त्री देव ने आज सभा मे  2014 को लोकसभा चुनाउ मे  तृणमूल करिब 35 सिट जितकर  केन्द्र के सरकार मे अंशग्रहण करने का अनुमान लगाते हुए पहाड़ मे भी अपने दल सांसद चुनाउ मे जित हासिल करने का दावा किया  ।अपने पहाड़ यात्रा में आम जनता से मिलने के दोरान आन्दोलन के कारण भोगे जा रहे समस्या पर अवगत होने की बात कहते हुए पहाड़ बन्द से जन गन में व्यापक समस्या का सामना करने की बात मंत्री ने कहा। । मन्त्री ने अलग राज्य के आन्दोलन पर टिप्पणी करते हुए यहाँ कश्मीर से भी खतरनाक अवस्था उत्पन्न होने की बात कहा । राजनीति करने का अधिकार संविधान में हे पर पहाड़ में विमल गुरुङ हमेशा से संगठन विस्तार करने के क्रम मे बाधा उत्पन करने का आरोप देव ने लगाया । देव ने कहा की में  राजनीति करने नहीं आया हु पर पहाड़वासी को मानसिक प्रतार्ड्ना से छुटकारा देने आया हे , आज तक मे 70 से ज़्यादा दफे पहाड़ भ्रमण मे आ चुका हु ’। आन्दोलन के  कारण पहाड़वासी समस्या मे होने का दावा करते हुए अब पहाड़ मे विमल गुरुङ के  तालिवानी फर्मान नही चल्ने कि बात कहा  । जीटीए के गठन के बाद सरकार ने पहाड़ विकास के लिये अनेक योजना पारित किया पर मोर्चा के  आन्दोलन के कारण विकास कार्य मे बाधा होने का आरोप उन्होने लगाया । पहले उत्तर बंगाल विकास विभाग से पहाड़ में कोई प्रकार के विकास कोश  प्रदान नहीं होने की जानकारी  देते हुए देव ने कहा की तृणमूल सरकार ने पहाड़ विकास के लिये  कड़ौरो रुपये के योजना  उत्तर बंगाल विकास विभाग से पारित कर चुका हे ।आन्दोलन अवधि पहाड़ मे सरकारी भवन ज़लाने के  काण्ड को केन्द्र कर देव ने कहा कि इससे पहाड़ के अर्थीक एवं सामाजिक विकास मे बाधा पहुचने की बात कहा । उन्होंने आगे कहा की बन विभाग के कार्यलय एवं भवन जलाने के कारण हाल यहाँ के पर्यटन उद्योग में प्रभाव पड़  रहा हे’।  आज के जनसभा से देव ने पहाड़ एवं समतल के बिच  तालमेल रखकर विकास कार्य को आगे लेकर जाने की  अपिल किया । पहाड़ के विकास के लिए अग्ले साल से सिलीगुड़ी में राज्य सचिवलय सञ्चालन होने का आसवशन देव ने दिया । ‘1 जनवरी 2014 के  दिन  राज्य सचिवलाय उदघाटन होगा । आन्दोलन के चलते पहाड़ के शिक्षा व्यवस्था में नकारात्मक पड़  रहा हे। व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए विद्यार्थी को राजनीति में समावेश नहीं करने की अपील उन्होंने किया ।इसी सभा में कई अन्य पार्टी के कार्यकर्ता ने तृण मूल पार्टी का हात थामा ।