कालिम्पोंग

दार्जीलिंग एवं कर्सियांग के बाद अब कालिम्पोंग शहर में भी गोर्खा राष्ट्रिय मुक्ति मोर्चा (गोरामुमो) ने आज के झण्डा फहराना शुरु कर दिया हे । गोरामुमो पार्टी के कार्यकर्ता आज सुबह 10 बजे करीबन एकाएक हरा रंग का झण्डा लेकर यहाँ के दश माईल फाटक परिसर में पार्टीको झण्डा फहराया हे । इस अवधी कुछ एक मात्र में जमा हुए गोरामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओ ने दल के झण्डा फहराने के साथ ही छठी अनुसुची जिन्दावाद एवं सुवास घिसिङ जिन्दावाद के नाराबाजी किया ।  पार्टी के  समर्थक ने दश माईल फाटक के आसपास बिजले के खम्बे में दल के झण्डा  फहराकर कालिम्पोंग में भी गोरामुमो पार्टी के अस्तित्व होने का साबुत दिया हे । एक तरफ पहाड में तृणमूल कांग्रेस के बड़ते जनाधार एवं दुसरे तरफ गोरामुमो पार्टी के चहल पहल से गोजमुमो पार्टी के अस्तित्व संकट में पड़ने की सम्भावना बड रहा हे । गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा ने अलग राज्य गोर्खाल्याण्ड के तीसरे चरण के निर्णायक कहे गए आन्दोलन में कोई उपलब्धि हासिल नहीं करने एवं अब वापस जीटीए चलाने के निर्णय के बाद हाल पार्टी के धरातल दिन दिन कमजोर होता दिख रहा हे । इसी क्रम में आज गोरामुमो पार्टी ने दल के झण्डा शहर में फहराने के बाद शहर में एका एक सनसनी फैल गया था । मोर्चा के गठन के बाद एवं गोरामुमो के पतन के बाद आज ये पहला मौका था जब खुलेआम गोरामुमो पार्टी के कार्यकर्ता आज सड़क में आकर झंडा तक फहराया । गोरामुमो पार्टी के उक्त कार्यकम के बाद गोजमुमो पार्टी के भातृसंगन युवा मोर्चा ने अघोषित मौन जुलुस शहर में निकालने का प्रयाश किया था । गोरामुमो पार्टी के झण्डा गाडने के  घट्ना को केन्द्र करते हुए  युवा मोर्चा कार्यकर्ता एकाधिक मात्र में जमा होकर शहर में पैदल यात्रा करते हुए उक्त स्थान से गोरामुमो पार्टी के उक्त झण्डा निकालने का असफल प्रयास  करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण होता देख पुलिसबल  एवं सीआरपी ने उक्त स्थान में जमे हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ता को वापस हटाया । उक्त अवधी उक्त स्थान में एक भी गोरामुमो पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे । गोरामुमो पार्टी ने शहर में झण्डा लगाने के बाद गोरामुमो आठ नम्बर वार्ड के सयोजक सागर राई ने कहा की गोजमुमो पार्टी ने गोर्खाल्याण्ड लाने की बात कहने पर हम लोगो ने भी आन्दोलन में सहयोग दिया पर सहयोग के बाबजूद हाल पनि मोर्चा पुन: जीटीए में जाने के बाद गोरामुमो पार्टी के एकमात्र लक्ष्य छठी अनुसुची हे जिसके लिए आज हम सडक में आये हे । राइ ने आगे कहा की छठी अनुसूची से भी गोर्खाल्याड तक पंहुचा जा सकता हे । आज सवैधानिक ग्यारण्टी वाले छठी अनुसूची से भी निचे के वयवस्था जीटीए में पुन: गोजमुमो चलने के बाद हम गोरामुमो पार्टी आज खुल्ला रुप में निकलकर आये हे।