कालिम्पोंग, 25 Nov

आज से राष्ट्रीय राजमर्ग 31 ए के कालीझोड़ा स्तिथ श्री कृष्ण प्रणामी मंगल सेवा आश्रम में सप्ताह व्यापी श्रीमद्भागवत यज्ञ ज्ञान अनुष्ठान आरम्भ हुआ। प्रारम्भ में वाईजु महारानी संघ के सदस्य वर्ग लगायत सम्पूर्ण भक्त जनले पबित्र टिस्टा नदी के जल कलश में भर कर नगर परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा निकाल कर मगल सेवा आश्रम मन्दिर में श्रीमद्भागवत खाता शुरु किया । आज के कार्यक्रम के मुख्य आतिथि के रूप में बृद्ध सन्त गुरुजी श्री राजदासजी महाराज एवं प्रणामी धर्म प्रचारक , बरिष्ठ अतिथि गुरुदास जी महाराज उपस्तिथ थे । तारतम खाता पाठ में श्री कृष्ण खतिवडा एवं संगीत में ख्याती प्राप्त भजन गायक श्री युवराज वशिष्ट एवं उनका शिष्ट मण्डली उपस्तिथ हे । उक्त साप्ताहिक श्रीमद्भागवत पाठ के पुर्णवती आगामी ३१ दिसम्बर २००१४ में सम्पन होने की जानकारी आयोजक पक्ष ने दिया हे । उक्त दिन पुर्नावती साथ ही बिगत साल जैसे ही अरण्य भोज उत्सव के आयाजन किया गया था ।उक्त शुभ कार्य अन्तरास्ट्रीय प्रणामी धर्म प्रचारक सन्त श्री १०८ मोहोन प्रियाचार्य जी महाराज के सानिध्य में सम्पन हो रहा हे । उक्त साप्ताहिक श्रीमद्भागवत यज्ञ ज्ञान एवं अरण्य भोज उत्सव में सभी भक्त जनको निमन्त्रणा आयोजक वाइजु महारानी संघ थथ श्री कृष्ण प्रणामी पुजा समिति ने किया हे ।