कालिम्पोंग

गोरखालैंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से जारी सांस्कृतिक आंदोलन के तहत कालिम्पोंग स्थानीय टाउन हाल परिसर में समष्टि संख्या ३७ अलगड़ा-दलप्चन्द के अलग राज्य समर्थकों ने पांरपरिक वेशभूषा में धरना दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोजमुमो महकमा सचिव कुमार चामलिंग ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। सभी से पारंपरिक परिधान में धरने में शामिल होने की अपील की। देर तक लोग धरना में जमे रहे। इसके पहले जुलूस की शक्ल में आंदोलनकारी ने महकमा अधिकारी कार्यालय में डिप्टी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आंदोलन के दौरान गिरफ्तार सभी को रिहा करने की मांग की गई। इस अवसर पर समष्टि सभासद कल्पना तमांग के अलावा स्मष्टि अध्यक्ष बसंत राई,सचिव केआर पराजुली लगायत बिभिन भात्री संगठन के प्रतिनिधि उपस्तित थे ।