कालिम्पोंग

आन्दोलन काल के विभिन्न आपराधिक काण्ड में सामिल होने के आरोप में हाल बन्दी जीवन बिता रहे मोर्चा नेताओ के विरुद्ध सरकार अब नए मामला दाल कर नेताओ को जेल में रहने का इंतजाम में लगा हुआ हे  । जलपाइगुडी के केन्द्रीय कारागार में रहकर पहाड के विभिन्न कोर्ट पहले से मुद्दा झेल रहे मोर्चा नेता कल्याण देवान, बिनय तामाङ , निमा तामाङ सहित नारी मोर्चा नेता कविता गुरूङ विरुद्ध पुलिस ने नए मामला दर्ज किया हे । पहले के केस में अदालत के चक्कर काट रहे इन चार आरोपी विरुद्ध सुन एरेष्टअन्तर्गत तृणमूल नेता केएन सुब्बा के गोरुबथान स्थित घर में आगजनी के नए मामले दर्ज किया हे । गत 10 अक्टोबर में इस केस में इनकी गिरफ़्तारी दिखाकर चार में से तीन आरोपी कल्याण देवान, बिनय तामाङ तथा कविता गुरूङ को आज यहाँ के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया । सिलीगुड़ी के जेल में हिरासत में  रहने वाले सभासद निमा तामाङ को कुछ कारण वश आज पेश नहीं किया जा सका। जीटीए चीफ बिनय तामाङ, जीटीए सभासद कल्याण देवान सहित गोरुबथान क्षेत्र की नारी मोर्चा नेता कविता गुरूङ को आज जलपाइगुडी केन्द्रीय कारागर से कालिम्पोंग कोर्ट में लाया गया था । चारो पर गत 24 मई के दिन तृणमूल नेता केएन सुब्बा को गोरुबथान आने में बाधा देने एवं सुब्बा के आवास में आगजनी करने , उनके बिरुद्ध आपराधिक षडयञ्त्र करने, पुलिस के काम में बाधा देने जैसे कई धारा अंतर्गत मुद्दा दर्ज किया गया हे । सभी के बिरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के धारा 120बी /143/427/436/447/34 अन्तर्गत मुद्दा दर्ज हुआ हे । इन सभी धाराओ में 436 धारा आगजनी का होने के चलते इसकी सुनवाइ सीजेएम् कोर्ट में होना था जो आज नहीं हो सका । इस कारण आज अधिवक्ता राजीव पराजुली आरोपी के जमानत के लिए चड़ाए  गए अर्जी को आज एसीजेएम कोर्ट ने ख़ारिज करते हुए सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया हे। कालिम्पोंग में जीटीए चीफ बिनय तामाङ, जीटीए सभासद नीमा तामांग पर दर्ज सभी मुद्दे पर पहले की ज़मानत पा चूका हे पर सरकार के द्वारा एक मुद्दा खत्म होते ही दुसरे मुद्दे में टैग करने के चलते इन सभी की ले रिहाइ सम्भव नहीं हो सका हे ।