कालिम्पोंग

पिछले महीने दोहरे हत्याखण्ड का गवाह बने कालिम्पोंग महकमा के चारखोल में आज फिर तिहरे हत्याखण्ड का गवाह बना हे । घटना यहाँ हे सुदुर भर्ती क्षेत्र में कल रात करीब १० बजे की हे जहा पर एक दम्पति की निर्मम हत्या के साथ ही एक अन्य महिला की निर्मम हत्या उसी घर में रहने वाले एक ग्वाला ने कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात करीब 9.30 एवं 10 बजे के बीच कालिम्पोंग शहर से लगभग 30 किलो मीटर दूर समलबुंग ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले चारकोल के सुनवार गाउ में रहने वाले कृष्णा बहादुर गुरुंग (५२) एवं उसकी पत्नी अंजना गुरुंग (४८) के साथ उस घर में कल सोने के लिए आई मनमाया गुरुंग (५८) को उसी घर में ग्वाला का काम करने वाले तेज बहादुर राई उर्फ़ पाण्डे (२८) ने धारधार हतियार से वॉर कर मौत के घाट उतार दिया । रात के वक्त हुए उक्त वारदात के वक्त घर में रहे दो बच्चे को आरोपी पांडे  ने धमकी एवं डर दिखाकर पलंग के नीचे जाने के लिए कह दिया । उक्त घर में दंपति की बेटी ओशीन गुरुंग जो कालिम्पोंग के एक स्कूल में अध्यनरत हे एवं जो पिछले रविवार के दिन स्कूल की ग्रीष्म कालीन छुट्टी होने के बाद अपने पिता के साथ घर में रहने के लिए गई हुई थी एवं उसी दम्पति के द्वारा बचपन से पाली गई ८ साल की बेटी वारदात के वक्त उपस्तिथ थी । आरोपी ने सबसे पहले घर के मुखिया कृष्णा गुरुंग जो अपने घर में बहार निकलने के वक्त ही घात लगाकर बैठे पांडे ने पहले सर एवं पेट में धारदार हतियार से पहार करने के बाद पत्नी अंजना गुरुंग को घर में घुसकर वॉर किया इस बीच बगल के कमरे में कल रात ही आई पडोसी मनमाया गुरुंग को मौत के घाट उतार दिया । आज सुबह जब पशुओ के लिए घाँस काटने आये पाली हुई बच्ची के पिता ने घर में सभी लासो को देखने के बाद घटना प्रकाश में आया । बच्चियों ने उस व्यक्ति को सम्पूर्ण घटना बताने के बाद घटना का पता चल पाया । वारदात के बाद आज सुबह तक धारधार हतियार के साथ आरोपी बच्चियों को कुछ नहीं कहने की बात कहते हुए सुबह के वक्त घर के अलमारी से कुछ एक पैसे एवं अभुसन लेकर भागने की बात पास में रहने वाली सुजाता गुरुंग ने बताया । वही उसी घर में मृत अंजना की बहन रेजिना गुरुंग एवं आज शवो के साथ अस्पताल पहुंचे ग्राम वासियो ने कालिम्पोंग पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा की पिछले शुक्रवार के दिन आपसी झगड़ा होने के बाद आरोपी के करतूत थाना में देने आने पर पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज नहीं कर चश्मदीद गवाह लाने की बात कहा पर यदि उस दिन हमारी शिकायत दर्ज होता तो आरोपी शायद उक्त खंड नहीं करता । इस बिषय पर कालिम्पोंग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजलि सिंह ने कहा की यदि आरोप सिद्ध होता हे तो उस पुलिस पर बिभागिया कारवाही किया जायेगा । इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक तौर पर घटना आपसी रंजिश होने का शक जताया हे पर घंटा की पूरी जांच करने के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कही । घटना की जानकारी आने के बाद कालिम्पोंग पुलिस प्रभारी ए गुप्ता दल बल के साथ घटना स्थल में पहुंचे जहा खोजी कुत्तो का सहारा भी लिया गया हे । वही पुलिस आज दिन भर बिभीन जगहों पर रैंड दल कर आरोपी की तलाश में जुट गए हे । खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार हे । तीनो शवो को पोस्ट मार्टम के  लिए कालिम्पोंग अस्पताल के डेड हाउस में आज दोपहर लाया गया था ।