कालिम्पोंग

आज १६ माइल स्तिथ अप्पर पागांग में लुंगतोक फुंछोंग छयोनिंग तारा गुम्बा का शिल्यानाश कार्यक्रम सम्पन हुआ । छेत्रवासी प्रदीप घीसिंग के द्वारा १८ डेसीमल ज़मीन गुम्बा बनाने के लिए दान में देने के बाद आज बिधिवत रूप में बौद्ध धर्म परंपरा अनुरूप आज मिफाम रिंपोछे के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद भूमि पूजन कर गुम्बा की नीव रखी गई । गुम्बा निर्माण में छेत्रवासी के साथ ही अलगड़ा के सांडूप छोइलिंग बौद्ध धर्म ट्रस्ट मदद करेंगे तो वही सांडूप छोइलिंग बौद्ध धर्म गुम्बा के गुरु कर्मा सोनाम ग्याल्चेन गुम्बा की देखरेख करेंगे । उक्त छेत्र में लगभग ७०%  आबादी बौद्ध धर्म पालन करने की बात आज गुम्बा निर्माण समिति के सचिव पसांग लामा ने बताया । उन्होंने गुम्बा निर्माण करने में सभी धर्मलम्बियो से हर संभव सहयोग देने की अपील भी किया हे । आज भूमि पूजन कार्य्रक्रम में छेत्रवासी लगायत सिक्किम राज्य से भी धर्मलम्बियो की व्यापक उपस्तिथि देखा गया ।