कालिम्पोंग
कालिम्पोंग क्षेत्र में क्रिसमस पर्व को हर्षोल्लास व धार्मिक रीतियों से मनाया गया। कालिम्पोंग महकमा क्षेत्र में स्थित गिरजाघरों में मंगलवार को प्रार्थना सभाओं के साथ ही कैरोल गाये गये। इस अवसर पर फादर ने मौजूद लोगों से कहा सभी धर्मो का एक ही संदेश है आपसी सद्भाव व सौहार्द कायम रहे। ईसाई धर्म के सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस पर स्थानीय विभिन्न चर्च (बोम चर्च, एल सेदाई चर्च, कैथालिक चर्च, रोमन कैथलिक चर्च) में प्रार्थना एवं ईसा मसीह की स्तुति में कैरोल गीत गाये गये।1881 में स्थापित मैक फारलेन चर्च में भी आज ईसाई धर्मलम्बियो ने प्राथना, भजन कीर्तन साथ ही प्रभु के सन्देश आदि कार्य्रकम सम्पन हुए । आज चर्च में एकत्रित लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी। विभिन्न चर्चों में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पेश किए गए। अपने प्रवचनों में फादर ने लोगों से आह्वान किया सभी धर्म का एक ही उद्देश्य है आपसी प्रेमभाव व सौहार्द कायम रहे। उन्होंने सभी से इसका पालन करने की अपील करते हुए कहा कि ईश्वर की शरण में जो भी आते हैं उनके जीवन में सुख एवं शांति बनी रहती है। अपने पर्व के अवसर पर  ईसाई धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों की विद्युतीय सजावट कर रखी थी। आज शाम से देर रात तक सभी गिरजाघरों में प्रभु के संदेश एवं मानव जीवन के कर्तव्य एवं महत्व के संबंध में जागरूक किया गया। क्रिसमस पर्व का जोश सर्वाधिक युवाओं में दिखा तथा एक दूसरे के घरों में जाकर केरोल खेला जब कि बच्चों ने मनोरंजनात्मक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। स्थानीय मैन रोड  में कैरोल फेस्ट कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फेस्टिवल के अंतिम दिन विभिन्न धार्मिक गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसे देखने के लिए काफी संख्या नागरिक मौजूद थे। फेस्ट में आज गोरखा जनजाग्रति युवा मंच के द्वारा भी भाग लेकर एकता का सन्देश दिया था ।