कालिम्पोंग 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत दिए जाने वाले राशन में इस दफे चिनी भी बितरण होने की जानकारी कालिम्पोंग खाद्य नियन्त्रक ध्रुव बराइली ने आज दिया हे । पिछले कई महीने से राशन में गायब था जो पूजा के समय इस पुरे सप्ताह उपभोक्ता राशन दुकानों से चिनी उपलब्ध लेने की बात उन्होंने बताया । एपीएल एवं बीपीएल वर्ग दोनों के लिए चिनी प्रतिव्यक्ति १२५ ग्राम मिलेगा तो वही एपीएलवर्ग के लिए राशन में चावल  प्रतियुनिट १ केजी ६ सो ग्राम, गहुँ ७०० ग्राम, आटा १ केजी कर वितरण किया जायेगा । इसी तरह बीपीएल वर्ग के लिए चावल १ केजी, गेहुँ २५० ग्राम,आटा ५०० ग्राम कर के वितरण किये जाने की जानकारी खाद्य विभाग ने दिया हे । साथ में  एएवाइ वर्ग के लिए चावल १ केजी, गेहुँ ७५० ग्राम एवं एपीएस ६० वर्ष से अधिक के कार्ड धारको के लिए हर महीने १० किलो मुफ्त चावल दिया जायेगा । उक्त सभी राशन के स्केल कालिम्पोंग नगरपालिका के साथ ही खण्ड एक दो एवं तीन में लागु होकर रविवार तक राशन जनता लेने की जानकारी भी अधिकारी बराइली ने दिया हे।