कालिम्पोंग

राज्य सरकार के द्वारा शारदा चिट फण्ड के शिकार हुए राज्य के बिभिन जिल्ले के साथ ही पहाड के निवेशक को रहत देने साथी ही पूजा के वक्त मुस्कुराने का मौका दिया हे । सरकार के पहल में विभिन्न स्थान में शारदा में निवेश के रकम वापस करने का क्रम शुरू करने के बाद पहाड के निवेशक वर्ग में भी आशा की किरण जलने लगी हे। सरकार के पक्ष से बाट राज्य के प्रत्येक जिल्लाऔ इसके लिए भेरिफिकेशन कार्य शुरू किया हे। निवेशक वर्ग के विवरण संकलन करने के क्रम में कालिम्पोंग के खण्ड विकास अधिकारी को भी इस विषय पर एक पत्र जिल्ला के तरफ से आया हे जिसमे कालिम्पोंग के शारदा में निवेश करने वालो करीब ५० लोगो के  नाम, पता पालिसी के कागजात ,नम्बर आदि वेरीफाई करने का आदेश आया हे ज्सिके बाद इन लोगो के पुलिस भेरिफिकेशन के कार्य शुरू हो चूका हे । शारदा के निवेशककर्ता को सही रूप में चिन्हित कर्ने के बाद मात्र निवेशक को रकम वापस किया जायेगा । कालिम्पोंग में निवेशक को चरणबद्ध रूप में रकम वापस किया जायेगा जिसके प्रथम चरण में कालिम्पोंग में ५०, अलगडा में ३ एवं गोरूबथान में करीब २५ लोगो की सूची आ चूका हे ।नाम आने वाले निवेशककर्ता स्थानीय थाना में आकर अपने विवरण जमा करने की अपील भी किया गया हे । बहुचर्चित घोटाला के बाद जाँच के लिए श्यामल सेन कमिटी गठन किया गया था । घोटाला के पर्दाफास के बाद राज्य के तृणमूल सरकार के मन्त्री एवं सांसद तक के नाम जुड़ने के बाद राज्य की मुख्यमन्त्री ने हस्तक्षेप करते हुए निवेशककारी को अपने धन वापस करने हेतु २४ अप्रेल के दिन ५०० करोड रूपियाँ के रिलिफ फण्ड घोषणा कर रकम वापस देने का  वचन दिया था । इसी वचन को कार्यान्वयन करते हुए मुख्यमन्त्री ने शारदा के निवेशक को चिन्हित कर रकम वापस देने का काम शुरू किया हे । इस कड़ी में दार्जीलिङ जिल्ला के विभिन्न महकमा में भी भेरिफिकेशन के कार्य चल रहा हे। हाल १० हजार रूपियाँ तक निवेशकर्ता को रकम पूजा के आगे वापस करने की योजना सरकार का हे उक्त रकम चेक के माध्यम से उत्तर बंगाल के जिल्ला में उत्तर बंगाल विकास मन्त्री गौतम देव के हात से प्रदान किया जायेगा। शारदा चिटफण्ड कम्पनी में पहाडी छेत्र से अनुमानित ३० करोड राशि शारदा में निवेश होने का अंदेशा हे ।